पूर्णिया: पूर्णिया जिले में नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुलाबबाग टीओपी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक छापेमारी कर 2136 ग्राम स्मैक जब्त की है. इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
Bihar assembly election 2025: लाठीचार्ज पर क्या बोले PK?
Muzaffarpur: स्कूल में सांप और नागमणि की एंट्री, पुलिस भी हैरान!
इस कार्रवाई की जानकारी एसपी स्वीटी शेरावत ने सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
10 हजार से ज्यादा डोज़ बनाने की साजिश
एसपी ने बताया कि जब्त की गई स्मैक की मात्रा इतनी अधिक थी कि इससे 10 हजार से अधिक डोज तैयार किए जा सकते थे. इसका मतलब है कि सैकड़ों युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने की साजिश रची जा रही थी. एसपी ने इसे समाज को दीमक की तरह खोखला करने वाला अपराध बताया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
“जीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है पूर्णिया पुलिस
एसपी स्वीटी शेरावत ने साफ कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस प्रकार के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया पुलिस “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत नशा मुक्त समाज की दिशा में प्रतिबद्ध है.
Leave a Reply