लखीसराय : राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह ने राहुल गांधी–तेजस्वी यादव के होर्डिंग फाड़े जाने का आरोप बीजेपी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम की जमानत जब्त करा देंगे.
Motihari : नोट असली दिखे… लेकिन थे नकली!
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगाए गए सभी पोस्टर और होर्डिंग बिना अनुमति के थे. नगर प्रशासन के अनुसार, नियमों का उल्लंघन कर जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए गए थे, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की गई. यह पूरी तरह प्रशासनिक कार्रवाई थी, इसमें राजनीति का कोई हस्तक्षेप नहीं था.
Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!
वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि राजद एमएलसी जानबूझकर मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं. उनके मुताबिक, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा हमेशा विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और लखीसराय में आरसीडी विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन इसी का प्रमाण है.
Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!
इस तरह जहाँ एक ओर राजद एमएलसी ने इसे सियासी साजिश करार दिया, वहीं दूसरी ओर प्रशासन और बीजेपी खेमे ने इसे नियमित प्रशासनिक कार्रवाई बताया.

कृष्णदेव प्रसाद यादव – लखीसराय
Leave a Reply