सीवान : नगर थाना परिसर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली.थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में झंडा फहराया गया, लेकिन राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया.उल्टे तिरंगे को ही पुलिस अधिकारियों और जवानों ने सलामी दी.इस दौरान लगभग 5 मिनट तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया कि झंडा उल्टा है.बाद में किसी के ध्यान में आने पर झंडा सही तरीके से फहराया गया.
Vaishali : वैशाली में बिना राष्ट्रगान के झंडोत्तोलन … चूक या लापरवाही?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों में आक्रोश फैल गया.स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
Bihar : स्वतंत्रता दिवस 2025: गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 19वीं बार फहराया तिरंगा!
सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.विशेषज्ञों के अनुसार, उल्टा तिरंगा फहराना ‘राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम, 1971’ के तहत अपराध है और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
Leave a Reply