Advertisement

Bihar : फ्लाइट से पहले सनसनी…यात्री के बैग में कारतूस!

पटना : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से 7.62 एमएम पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मामला सामने आने के बाद CISF ने तुरंत यात्री को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

Politics : बिहार की 50 सीटों पर राहुल की सबसे बड़ी यात्रा… क्यों है ये चुनावी गेमचेंजर?

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार यात्री की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो दानापुर के सगुना मोड़ के निवासी हैं. अंकित स्पाइसजेट की एक उड़ान से पटना से अहमदाबाद जाने वाले थे. बैग की एक्स-रे जांच के दौरान मशीन ने संदिग्ध वस्तु पर अलार्म बजा दिया. CISF के जवानों ने बैग खोलकर जांच की तो उसमें पिस्टल का कारतूस पाया गया.

Sitamarhi : सुबह खेत गए ग्रामीण… और देखी ज़िंदगी की सबसे भयावह तस्वीर!

कारतूस मिलने के बाद CISF ने अंकित से मौके पर ही प्रारंभिक पूछताछ की. पूछताछ में अंकित ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि कारतूस उनके बैग में कैसे आया. उन्होंने दावा किया कि संभवतः यह गलती से बैग में रह गया होगा या किसी ने रख दिया होगा. फिलहाल पुलिस इस दावे की सच्चाई की जांच कर रही है.

Ara : हर संकट में सबसे आगे… जनता के रामबाबू सिंह!

एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि अंकित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद कारतूस कहां से आया और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. कारतूस का स्रोत और मकसद स्पष्ट होने तक जांच जारी रहेगी.

Politics :तेघड़ा की आवाज़, बिहार की नई पहचान – रीना कुमारी!

गौरतलब है कि देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान हथियार, कारतूस या किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री ले जाना सख्त वर्जित है. ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाती है. पटना एयरपोर्ट पर CISF की सतर्कता से यह मामला समय रहते पकड़ में आ गया, जिससे संभावित खतरे को टाला जा सका.

कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *