पटना : बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने गोपालगंज, किशनगंज और पश्चिम चंपारण में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 जिलों में येलो अलर्ट है. विभाग के अनुसार 10 अगस्त तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा. 6 अगस्त को उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
Weather : बिहार में मानसून का कहर, पटना सहित कई जिलों में जलजमाव, ऑरेंज अलर्ट जारी!
पूर्णिया में रविवार शाम से सोमवार शाम तक 270.6 मिमी बारिश हुई. यह 1987 के बाद सबसे ज्यादा है. तब 294.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. बारिश से कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है.
Bihar Flood : गंगा घाट पर पानी-पानी! पटना में बाढ़ जैसे हालात – देखें घाटों की लाइव वीडियो!
बक्सर, भोजपुर और पटना में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. भोजपुर में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां 71 स्कूल 9 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं. बेगूसराय में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. बक्सर में स्टेट हाईवे पर 3 फीट से ज्यादा पानी चढ़ गया है. गंगा की सहायक नदियों का पानी मोहल्लों में घुस गया है. नाव चलानी पड़ रही है.
Lakhisarai : बूढ़े-बच्चे, मरीज, वकील… सब एक ही सवाल पूछ रहे हैं – कहां है सरकार?
बांका में बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 1995 के बाद यहां बाढ़ की स्थिति बनी है. राज बांध टूटने से कई बीघा में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है. लखीसराय में सदर अस्पताल में 2 फीट तक पानी भर गया. मरीजों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
Jahanabad : पति और बहू की कर दी जमकर कुटाई!
समस्तीपुर में वारिसनगर प्रखंड में समस्तीपुर-हथौड़ी रोड पर भादोघाट पुल के पास डायवर्जन बह गया. छपरा, मोतिहारी, सीवान, दरभंगा, पटना समेत 12 जिलों में बारिश हुई. मोतिहारी में जलजमाव की स्थिति है.
Mokama : मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, सड़क ने किया विश्वासघात!
सीवान में दीवार गिरने से पिता-बेटी की मौत हो गई. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की जान चली गई. वैशाली के राघोपुर प्रखंड के निचले इलाकों में गंगा का पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति बन गई है.
Jamui : “पुल बहा, प्रशासन सोया! देखिए वायरल वीडियो…!
भागलपुर में कांवर लेकर देवघर जा रहे श्रद्धालु घुटने भर पानी में चल रहे हैं. सहरसा में बादल छाए हैं. बारिश की संभावना बनी हुई है.
Jamui : विकास’ ने बंद किया पानी का रास्ता!
5 अगस्त को पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और किशनगंज में भारी बारिश का अलर्ट है. 6 अगस्त को पश्चिम चंपारण और गोपालगंज के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पटना, गया, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, लखीसराय और कैमूर में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply