पटना : सीतामढ़ी के पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर के पुनर्निर्माण और भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुद्रा और गतिविधियों को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने तीखा हमला बोला है.
Aurangabad : जिसने FIR दर्ज कराई… वही निकला असली कातिल!
यह कार्यक्रम केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इस दौरान मुख्यमंत्री न तो ठीक से आसन पर बैठ पाए और न ही धार्मिक अनुष्ठान में सक्रिय रूप से शामिल हो सके, जिससे संस्कृति और कर्मकांड का अपमान हुआ.
Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?
तेजस्वी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ और लाचार हो चुके हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें ज़बरन घसीट रहे हैं और हमारी संस्कृति व श्रद्धा का अपमान करवा रहे हैं.” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि धार्मिक कर्मकांड के माध्यम से समाज में विसंगतियां फैलाई जा रही हैं और यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से बीमार हैं.
Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!
सोशल मीडिया पर भी इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो चर्चा में हैं, जहां लोग मुख्यमंत्री की शारीरिक भाषा देखकर सवाल उठा रहे हैं कि बिहार को असल में कौन चला रहा है.
Leave a Reply