वैशाली/मोतिहारी : नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने वाले नेटवर्क पर गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शिकंजा कसा. हाजीपुर और मोतिहारी जिले में तड़के छापेमारी हुई. टीम ने हथियार तस्करी से जुड़े आरोपियों के ठिकानों को खंगाला.
Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!
जेल में बंद आरोपी की निशानदेही पर छापा
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जेल में बंद आरोपी देवमुनि राय की निशानदेही पर की गई. उसने पूछताछ में बताया था कि AK-47 कुछ दिनों के लिए हाजीपुर के राजू राय और राजू सिंह के घर में छिपाई गई थी. इसी सूचना पर NIA की टीम सुबह 4:30 बजे हाजीपुर पहुंची और छापेमारी शुरू की.
Ara : यही है गांव-गांव का असली सच!
नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित राजू राय के घर में घंटों तलाशी चली. एजेंसी ने घर के हर कोने, अलमारी, बक्से और छत पर लगे टैंक तक को खंगाला. हालांकि अब तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. टीम ने राजू राय को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
Bihar : दूल्हे की तरह सजा हाथी… बर्थडे पार्टी देख हर किसी ने कहा – WOW!
मोतिहारी में मुखिया पति के घर तलाशी
पूर्वी चंपारण जिले के गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में भी NIA ने दबिश दी. यहां बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति राहुल मुखिया के घर छापा मारा गया. एजेंसी ने परिवार से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की. इसी तरह पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के छेदी सिंह के घर पर भी छापेमारी हुई, जो लगभग चार घंटे तक चली.
Lakhisarai : पोस्टर-पॉलिटिक्स में भिड़े राजद-भाजपा, लखीसराय बना हॉटस्पॉट!
पूरे नेटवर्क की पड़ताल
यह मामला कोई नया नहीं है. 7 मई 2024 को STF और पुलिस ने वैशाली-मुजफ्फरपुर बॉर्डर से एक AK-47 बरामद की थी. इस दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए थे, जिनमें मुखिया का बेटा देवमुनि राय और हाजीपुर का सत्यम शामिल था. इनके पास से कैश और हथियार के पार्ट्स मिले थे. पूछताछ में सामने आया था कि यह गैंग नागालैंड के दीमापुर से हथियार खरीदता और बिहार में सप्लाई करता था.
Motihari : नोट असली दिखे… लेकिन थे नकली!
इसी केस से जुड़ा एक बड़ा खुलासा दिसंबर 2024 में हुआ था. NIA ने उस वक्त हाजीपुर में पटना हाईकोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के घर छापा मारा था. आरोप है कि तस्करी से आई ब्लैक मनी को जमीन कारोबार में निवेश करने में उसकी अहम भूमिका थी.
Politics : पीएम के पोस्टर पर लात और डंडे…वायरल वीडियो!
इलाके में दहशत, लोग घरों में दुबके
सुबह-सुबह हुई NIA की कार्रवाई से हाजीपुर और मोतिहारी में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मोहल्लों में सन्नाटा छा गया. लोग घरों में दुबके रहे और रेड के दौरान दूर से ही तमाशा देखते रहे.
Politics : बैलवा… तेजप्रताप यादव का विवादित बयान!
NIA की अब तक की छापेमारी में कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, लेकिन एजेंसी को उम्मीद है कि नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगेंगे.माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
मोतिहारी से ब्रजेश झा एवं वैशाली से रवि कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply