लखीसराय I कृष्णदेव प्रसाद यादव
बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के टाल इलाके के पाली पंचायत अंतर्गत महरामचक गांव में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया.बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लोगों को ले जा रही नाव अचानक पलट गई, जिससे उस पर सवार 12 लोग पानी में गिर गए.हालांकि, सागर महतो, मदन महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.ग्रामीणों की तत्परता से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Chhapra : सारण का शेर, दिल्ली का सिकंदर — फिर जीते राजीव प्रताप रूडी!
इसी बीच, मंगलवार को जिले की प्रभारी मंत्री एवं बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने लखीसराय का एक दिवसीय दौरा किया.डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए उन्होंने पाली पंचायत का भी दौरा किया.मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री, नाव और पशु चारे की व्यवस्था समय पर पहुंचेगी.
Begusarai : जलमग्न गांव, भूखे लोग… आईएमए-आईडीए की टीम बनी सहारा!
डीएम मिथिलेश मिश्र ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और कहा कि प्रशासन 24 घंटे अलर्ट पर है.उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त नावें और जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी.
Lakhisarai : गरीबी से उठकर लखीसराय की राजनीति का सितारा बना अरविंद पासवान!
मंत्री शीला मंडल ने बताया कि पहले ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया जा चुका है कि राहत एवं बचाव कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.उन्होंने पशु चारा, प्लास्टिक शीट और राशन वितरण पर विशेष ध्यान देने को कहा।
लखीसराय में गंगा और उसकी सहायक नदियों के उफान से कई गांव जलमग्न हैं.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ के पानी में अनावश्यक जोखिम न लें और नाव पर सफर करते समय पूरी सावधानी बरतें।
Leave a Reply