Advertisement

Muzaffarpur : खून का रिश्ता निकला सबसे बड़ा धोखेबाज़!

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में 90 साल के बुजुर्ग राज नारायण ठाकुर ने छोटे बेटे दिलीप ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बेटे ने उन्हें मृत घोषित कर महमदपुर की 10 डिसमिल कीमती जमीन बेच दी. यह जमीन 29 जुलाई को मोतीपुर रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री हुई. दस्तावेज में खरीदार का नाम सुमन सौरव दर्ज है.

Jamui : करोड़पति बनने का सपना पल भर में टूटा!

राज नारायण ठाकुर को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने दस्तावेज निकलवाए. कागज देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने न तो किसी कागज पर दस्तखत किए, न ही जमीन बेचने की कोई सहमति दी.

Politics : इतिहास को फिर से जिंदा करने लौटे हैं नीतीश कुमार?

अब उन्होंने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से न्याय की गुहार लगाई है. डीएम ने मामले को गंभीर मानते हुए सीओ और थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा कर लिया जाए.

Bihar : झोपड़ी में रहने वाली महिला, अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान!

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच करवाई जा रही है. यदि रजिस्ट्री में धोखाधड़ी पाई जाती है तो पीड़ित व्यक्ति सिविल कोर्ट में वाद दायर कर सकते हैं. प्रशासन सभी पक्षों से बात कर समाधान निकालने की कोशिश करेगा.

मुजफ्फरपुर से आनंद सागर की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *