भागलपुर : एक मां की गोद उजड़ गई… भाई बना कातिल… और बेटा हथकड़ी में मां को अग्नि देता दिखा। भागलपुर में जमीन के छोटे से टुकड़े ने रिश्तों का खून कर दिया। एक ही घर से निकली दो अर्थियां… और पीछे बचा मातम, पछतावा और एक बदनाम हो चुका नाम।
Lakhisarai : छत पर गिरी मछली, गली में कछुआ… ये बारिश नहीं, कोई रहस्य है!
लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में डेढ़ कट्टे जमीन के लिए भाई ने भाई की जान ले ली. मां को इतना गहरा सदमा लगा कि 12 दिन बाद उसकी भी मौत हो गई. पूरा गांव स्तब्ध है. रिश्तों की डोर लालच के आगे टूट गई.
Poltices : जिसके पास दो EPIC, वही लगा रहा फर्जीवाड़े का आरोप?
21 जुलाई को छोटे बेटे सुमित ने बड़े भाई सुजीत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सुमित खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Motihari : रेत से बनाई ऐसी कहानी… जो लंदन तक गूंज गई!
घटना के 12 दिन बाद मां की भी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि यह मौत सामान्य नहीं थी. शक है कि बहू ने गला दबाकर सास की हत्या की. मौत के वक्त घर में सिर्फ बहू ही मौजूद थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
Poltices : पटना सिटी में किसका होगा राज?
बरारी श्मशान घाट पर मां की चिता के सामने भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा. हथकड़ी में जकड़ा सुमित कांपते हाथों से मां को मुखाग्नि दे रहा था. बाएं हाथ में हथकड़ी थी, दाएं हाथ से मां को अग्नि दी. जिसने बेटे को पाला, उसी को बेटे ने अंतिम विदाई दी. लेकिन अब वही बेटा हत्यारा है.
Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!
गांव में मातम पसरा है. एक बेटा मिट्टी में मिला. दूसरा जेल में है. मां हमेशा के लिए चली गई. लालच ने एक पूरा परिवार तबाह कर दिया.
भागलपुर से डब्लू कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply