मुंगेर:
मुंगेर के बरियापुर प्रखंड में चार नाबालिग बच्चों को दाल चोरी के आरोप में गांववालों ने रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया. यह घटना झोवाबहियार पंचायत के वार्ड संख्या-6 की है. शनिवार को रविंद्र मंडल के घर से करीब 25 किलो दाल चोरी हुई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि चोरी में गांव के चार नाबालिग शामिल थे. उन्होंने दाल एक दुकान में बेच दी थी.
चोरी की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने चारों बच्चों को पकड़ लिया. उनके हाथों में प्लास्टिक की रस्सी बांधी और पूरे गांव में घुमाया. फोटो में बच्चे डरे हुए दिख रहे हैं. ग्रामीण उन्हें घसीटते हुए रास्तों पर ले जा रहे हैं. कुछ बुजुर्गों ने बच्चों की हालत देखी. उन्होंने हस्तक्षेप कर रस्सी खुलवाई और बच्चों को छोड़ा.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद हरिनमार थाना पुलिस हरकत में आई. थानाध्यक्ष ए.के. आज़ाद ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. किसी ने कानून हाथ में लिया तो कार्रवाई होगी. एक टीम गांव भेजी गई है. जो भी दोषी मिलेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी.
कुछ ग्रामीणों ने कहा कि बच्चे नशे के आदी हैं. चोरी की आदत है.लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि नाबालिगों के साथ ऐसा व्यवहार अमानवीय और गैरकानूनी है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना पर सवाल उठाए हैं.
Leave a Reply