मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय को चार साल बाद बड़ी राहत मिली है. इसके 20 पीजी विभागों के लिए सरकार ने 167 पदों की स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने भी पत्र जारी कर दिया है.
Muzaffarpur : क्या आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं नकली किताबें?
साल 2021 में विश्वविद्यालय ने 20 पीजी विभाग शुरू किए थे. इनका संचालन मुख्यालय के चार कॉलेजों में हो रहा है. अब तक तीन सत्र पूरे हो चुके हैं. विश्वविद्यालय ने पहले 151 पदों की स्वीकृति मांगी थी. इनमें 120 शिक्षक और 31 शिक्षकेत्तर कर्मचारी के पद शामिल थे. मंगलवार को सरकार ने मांग से अधिक 167 पदों की मंजूरी दे दी.
Jamui : खाते में 10 खरब 1 करोड़ 35 लाख 60 हजार रुपये !
पीजी स्कूल और विभागों को लेकर मामला कई सालों से उलझा था. पहले कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा ने पीजी स्कूल खोलने की अनुमति मांगी थी. उन्होंने 115 पदों का प्रस्ताव भेजा था. उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी स्कूलों की मान्यता नहीं होने के कारण प्रस्ताव रोक दिया. बाद में इन पदों को पीजी विभागों के लिए स्थानांतरित कर दिया गया.
Munger : जब बारिश बनी तबाही… मुंगेर में विकास बह गया!
साल 2022 में सरकार ने विश्वविद्यालय से पीजी विभागों के लिए पद सृजन का नया प्रस्ताव भेजने को कहा. इसके बाद विश्वविद्यालय ने 151 पदों की स्वीकृति मांगी थी. अब सरकार ने 167 पदों की मंजूरी देकर विश्वविद्यालय को बड़ी राहत दी है.
मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट …
Leave a Reply