Advertisement

Munger : जब बारिश बनी तबाही… मुंगेर में विकास बह गया!

मुंगेर : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर कच्ची मोड़ के पास डंगरी नदी पर बना अस्थायी डायवर्शन तेज पानी के बहाव में बह गया है. साथ ही महकोला बासा के पास गुहिया नदी पर बना डायवर्शन भी पानी के दबाव में पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. इससे खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधा संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है.

Jamui : ये तो अल्लाह मियां की देन है…सुनिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेतुका बयान!

अब यात्रियों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों के रास्ते गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. इससे आमजन, छात्र, मजदूर, किसान और कांवरियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Munger : अबकी बार मुंगेर की गन-गुंडई पर पूरी लगाम?

तारापुर-खड़गपुर मुख्य सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कई पुलों का निर्माण कार्य जारी है. यातायात को बनाए रखने के लिए अस्थायी डायवर्शन बनाए गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण एजेंसी ने कमजोर डायवर्शन बनाए थे, जो बारिश के मामूली दबाव में भी टिक नहीं पाए.

Patna : 65 लाख मतदाता लापता? बिहार में वोटर लिस्ट पर बवाल, पूर्व IAS भी सूची से बाहर!

26 जून को भी इसी स्थान पर डायवर्शन बह चुका है, जिसे बनाने में 24 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था.

श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों का जत्था इसी रास्ते से होकर सुल्तानगंज की ओर जाता है, लेकिन अब यह मार्ग पूरी तरह ठप है. इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Hajipur : 145 सड़कें, 3 पुल… और 183 करोड़ का विकास!

स्थानीय किसानों जैसे प्रमोद सिंह, फकीर मंडल और अनिल मंडल ने बताया कि अब खेतों तक पहुंचने में उन्हें 1 किलोमीटर की जगह 10 किलोमीटर चलना पड़ रहा है. मजदूरों को लाने, ले जाने और भोजन पहुंचाने के लिए अब ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे खर्चा भी बढ़ गया है.

Chhapra : सोना, चांदी, हीरे, बुलेट… गांजा से बना काला साम्राज्य

स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब डायवर्शन बहा है. उन्होंने मांग की है कि पक्का और मजबूत डायवर्शन बनाया जाए ताकि बारिश के मौसम में बार-बार लोगों को परेशानी न उठानी पड़े.

मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *