मोतिहारी (पूर्वी चंपारण): केसरिया प्रखंड के लोहरगांवा पंचायत में पंचायत उपचुनाव के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. वार्ड संख्या 2 से निर्विरोध निर्वाचित पंच शैलेन्द्र महतो की जगह उनके बेटे मुन्ना कुमार ने शपथ ले ली. यह धोखाधड़ी तब उजागर हुई जब शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें अखबारों में छपीं. ग्रामीणों ने तस्वीर देखकर पहचान लिया कि शपथ लेने वाला शैलेन्द्र नहीं, उनका बेटा है.
ग्रामीणों के अनुसार शैलेन्द्र महतो लंबे समय से बाहर रहते हैं. मुन्ना कुमार ने पिता की गैरमौजूदगी का फायदा उठाया. उसने अपने फेसबुक अकाउंट से पिता की तस्वीर निकाली और उसी के सहारे नामांकन दाखिल कर दिया. चुनाव में निर्विरोध जीतने के बाद प्रमाणपत्र भी खुद ही लिया और शपथ भी ले ली.
मामला सामने आने के बाद केसरिया के बीडीओ कुमुद कुमार ने जांच कराई. उन्होंने मुन्ना कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई. बीडीओ ने कहा कि यह गंभीर जालसाजी है. इसमें कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी.
केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
घटना के बाद गांव में आक्रोश है. लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि बिना सत्यापन के नामांकन, प्रमाणपत्र और शपथ की प्रक्रिया कैसे पूरी हो गई. सोशल मीडिया पर भी इस फर्जीवाड़े को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
Leave a Reply