Advertisement

Motihari : इतनी बड़ी चोरी और गार्ड को नींद भी नहीं टूटी?

मोतिहारी : चकिया थाना क्षेत्र के नगरगांवा रोड स्थित उज्ज्वल इंडेन ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी के गोदाम से चोरों ने 198 भरे हुए गैस सिलेंडर चुरा लिए. ग्रामीणों की सूचना पर 35 सिलेंडर पास के एक खेत से बरामद हुए. अब भी 163 सिलेंडर गायब हैं.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

गवंद्रा गांव की रिंकी कुमारी इस एजेंसी की मालकिन हैं. उनके पति राकेश कुमार रोज की तरह सुबह करीब पांच बजे गोदाम पहुंचे. उन्होंने देखा कि गेट का घुंडी टूटा हुआ है. अंदर जाकर गिनती की तो 198 सिलेंडर कम मिले. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

चोरी की रात गोदाम की सुरक्षा में तैनात चुल्हाई राउत गार्ड रूम में सो रहा था. उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी. चोरों ने गोदाम का ताला लगाने वाला घुंडी तोड़कर अंदर घुसकर सिलेंडर चुराए. कुछ सिलेंडर गोदाम से थोड़ी दूरी पर फेंक दिए गए थे.

Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. रिंकी कुमारी ने बताया कि चोरी को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस अब तक 35 सिलेंडर बरामद कर पाई है. बाकी की तलाश जारी है.

मोतिहारी से ब्रजेश झा की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *