आरा : संदेश विधानसभा के अगिआंव स्थित पैतृक आवास पर रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया गया. उनका आगमन सुबह 11:30 बजे हुआ और दोपहर 3 बजे तक वे संदेश में रुके. उनका स्वागत किसी मेले जैसा रहा, जिसमें नौजवानों से लेकर बच्चों तक की भारी भीड़ ने उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी. कोठी के बाहर कई किलोमीटर तक वीवीआईपी गाड़ियों का लंबा काफिला खड़ा रहा.
Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?
कोईलवर से राम बाबू सिंह (अशोक कुमार सिंह) ने लालू यादव को रिसीव कर अगिआंव कोठी तक लाया. स्वागत में पूर्व विधायक अरुण यादव, उनके पुत्र दीपू राणावत, पूर्व विधायक अनवर आलम, एमएलसी राधा चरण साह, विधायक राम विशुन लोहिया, राहुल तिवारी, सोनाली सिंह, बीडी सिंह सहित बड़ी संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Gaya : अब होगा शक्ति प्रदर्शन, NDA को मिलेगा करारा संदेश!
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए गोलू राजा और गायिका बबीता किन्नर ने प्रस्तुति दी. लालू यादव ने दोनों कलाकारों को गाड़ी से ही स्टेज पर बैठकर सुनने के बाद ₹5000-₹5000 देकर सम्मानित किया. इसके अलावा लोक कलाकारों की कई टोलियों ने गोंड नृत्य और अन्य लोक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मनोरंजन किया.
Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!
लालू यादव ने यज्ञ में भी भाग लिया और अरुण यादव के स्व. पिता भुवनेश्वर सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में अरुण यादव ने लालू यादव को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. साथ ही राम बाबू सिंह, सोनाली सिंह, बीडी सिंह समेत अन्य अतिथियों और कलाकारों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.

ओ.पी. पांडेय – आरा
Leave a Reply