Advertisement

कुशीनगर : अस्पताल में किडनी चोरी, मुकदमा दर्ज

kushinagar hospital

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल पर एक व्यक्ति ने किडनी चोरी करने का आरोप लगाया हैं. जो चर्चाओं में हैं. मथुराः मुस्लिम कारीगरों का बयान, माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

तस्वीरों में ये जो अस्पताल हैं जो बाहर से देखने में एक साधारण सा प्राइवेट अस्पताल हैं. लेकिन अंदर क्या हो रहा था,आप सुनेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां इलाज के नाम पर जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया. आरोप लगाने वाले 35 वर्षीय अलाउद्दीन, जो पेशे से किसान हैं और कोटवा के नजदीक के रामपुर खुर्द गांव के उपाध्याय टोला के रहने वाले हैं. अलाउदीन ने जानकारी दी कि कुछ माह पूर्व उनके पेट में दर्द हुआ और जब जांच करवाई तो पथरी की शिकायत निकली.जिसके बाद 14 अप्रैल 2025 को वह लाइफ केयर अस्पताल में पहुंचे. और अस्पताल के संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद को दिक्कत बतलाई,दिक्कत सुनने के बाद अस्पताल ने कहा कि आंत में पथरी है और तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है.

Kushinagar: कब्र से गायब शव ने ही कुछ यूं किया बड़ा ‘खुलासा’

फिर रातों-रात बिना किसी सर्जन के खुद ही ऑपरेशन कर डाला. अलाउद्दीन को लगा कि सिर्फ पथरी का ऑपरेशन हुआ हैं. अब पेट दर्द की समस्या दूर,लेकिन ऑपरेशन के बाद में अलाउद्दीन की हालत खराब होने लगी तो उसने फिर अस्पताल से संपर्क किया तो अस्पताल वालो ने दूसरे अस्पताल में इलाज करवाना शुरू कर दिए लेकिन दिक्कत खत्म होने का नाम नही ले रही थी. अलाउद्दीन ने सोचा दूसरी जगह दिखाते हैं. जब दूसरे अस्पताल के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में साफ लिखा था लेफ्ट किडनी नहीं है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *