Advertisement

Ara : जब मंच पर उतरे नन्हे कान्हा… हर किसी का दिल ‘जय श्रीकृष्ण’ बोल उठा!

आरा : शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सह रूप-सज्जा एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ. कला शिक्षक संजीव सिन्हा के संचालन में कार्यक्रम की शुरुआत समूह नृत्य “नारायण मिल जायेंगे…” से हुई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने “छोटो सो मेरे नंद गोपाल” गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया.

कक्षा में गुरु, मंच पर वक्ता, समाज में योद्धा… ये हैं भोजपुर की आयरन लेडी डॉ.अर्चना कुमारी!

रूप-सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा, कृष्ण, सुदामा और यशोदा के रूप में मंच पर अद्भुत प्रस्तुति दी. जबकि प्रथम पुरस्कार साक्षी सिंह (राधा) व अरीहंद (कृष्ण) द्वितीय पुरस्कार आयुषी (राधा) व कुनाल कृसिपा (कृष्ण) तथा तृतीय पुरस्कार सोनम तिवारी (राधा) व सम्राट (कृष्ण) को मिला. विशेष पुरस्कार निशांत (बलराम), आराध्या (यशोदा), ऋषभ (सुदामा) को मिला.

Politics : 655 नाम, एक विधानसभा, दोहरी एंट्री… क्या बिहार में चल रहा है फर्जी वोट का खेल?

प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं, वहीं निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने श्रीकृष्ण को कर्मयोग का प्रतीक बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. समूह नृत्य और गीत में सौम्या, अंशु, आर्षि, अनु, अंशिका, रिशिका, रूचि, आयुषि, दिव्यम, विवान, माही, परी, आरोही आदि ने भाग लिया. “धनी धनी भादों महिनवों” समूह गीत को भी दर्शकों ने खूब सराहा.

Education : गाँव की गलियों से शिक्षा की बुलंदियों तक – मुकेश कुमार का सफर सुनकर आप भी बदल जाएंगे!

कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेन्द्र कुमार, अमितेश रंजन, चिंटू कुमार, विष्णु शंकर, संजीव सिन्हा, कामिनी सिंह, निशा सिंह, शशि मिश्रा और रेणु कुमारी का विशेष योगदान रहा. पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा.

आरा I ओमप्रकाश पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *