Advertisement

Kishanganj : “उंगली काट देंगे, पर वोट AIMIM को ही देंगे”

किशनगंज : कोचाधामन से विधायक इजहार अस्फी को AIMIM छोड़कर RJD में जाने का खामियाज़ा अब जनता के गुस्से के रूप में भुगतना पड़ रहा है. 7 अगस्त को कोचाधामन प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और दल-बदल पर तीखी नाराज़गी जताई.

Jahanabad : क्या यही हैं भ्रष्टाचार का नया चेहरा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग कहते नज़र आए “हमने आपको AIMIM के टिकट पर मेहनत से जिताया, लेकिन आपने पार्टी बदलकर हमारे साथ धोखा किया.”

Bihar : अब ट्रांसफर नहीं बनेगा सिरदर्द!

कुछ लोगों ने गुस्से में यहां तक कह दिया “उंगली काट देंगे, पर वोट AIMIM को ही देंगे.”

Sheikhpura : वोटर लिस्ट का भूतिया मामला!

इजहार अस्फी 2020 में AIMIM के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन बाद में RJD में शामिल हो गए. इस घटना से सीमांचल की राजनीति में AIMIM और RJD के बीच तनाव और गहरा गया है.

Chhapra : गांव की बेटियों के लिए 15 करोड़ की सौगात!

AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल इमान पहले भी ऐसे कदमों को जनता के साथ धोखा बता चुके हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद आगामी विधानसभा चुनाव में सीमांचल की चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है.

किशनगंज से रज़ी अहमद की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *