Advertisement

कासगंज: रिश्वतखोरी में 4 पुलिस वाले सस्पेंड

कासगंज: कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र में रिश्वतखोरी के मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई सहावर निवासी अजय कुमार वर्मा की शिकायत पर हुई जांच के बाद की गई है.

पीड़ित अजय कुमार ने आरोप लगाया था कि SOG कासगंज के सिपाही पवन, एक नकबजन जय प्रकाश उर्फ जेपी के साथ उसके घर पहुंचे. उन्होंने अजय पर चोरी का सामान रखने का झूठा आरोप लगाकर 50,000 रुपए और जेवरात की मांग की. इनकार करने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी थी.

Noida DM Medha Rupam : पिता मुख्य चुनाव आयुक्त और खुद नेशनल लेवल की शूटर

उधारी लेकर सिपाही को दिए थे राशि

पीड़ित को जबरन थाना पटियाली लाया गया. वहां SOG सिपाही पवन और पटियाली थाने के सिपाही सोवरन सिंह ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. अजय ने अपने बच्चों को फोन कर उन्होंने रात 3 बजे उधारी लेकर सिपाही को राशि दिया. इसके बाद ही उसे छोड़ा गया.

गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद थाना पटियाली में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी सीओ पटियाली को सौंपी गई है.

अपराधी से मिलीभगत के आरोप

निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सिपाही सोवरन सिंह, थाना पटियाली, सिपाही पवन, SOG कासगंज, निरीक्षक रामवकील सिंह, थाना प्रभारी पटियाली और उपनिरीक्षक विनय शर्मा, SOG प्रभारी शामिल हैं. इन सभी पर पीड़ित को डराकर अवैध वसूली करने, पद का दुरुपयोग करने और अपराधी से मिलीभगत के आरोप हैं.

कासगंज: DM की छापेमारी में सरकारी कर्मचारियों की खुली पोल

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी जारी की है. भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी कर्मी बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *