Advertisement

Congress की स्थापना दिवस: Jharkhand में 70,000 झंडा लगाने का लक्ष्य

AICC सचिव सह झारखण्ड प्रदेश के सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की साथ ही बेरमो विधायक जय मंगल उर्फ़ अनूप सिंह उपस्थित थे. बैठक भूपेंद्र मारावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत कैसे किया जाए और गाँव गाँव तक कांग्रेस को मजबूत किया जाए. क्योंकि जो स्थिति है कांग्रेस के कार्यकर्ता का उस स्थिति मे मजबूत नहीं हो रही.

Relationship Tips: रिश्ते को मजबूत रखना है? ये आदतें आज ही छोड़ दें

इसलिए हमलोग ये प्रभार मिला है . 12 जिलों को कांग्रेस के सभी तरह के कार्यकर्त्ता के साथ बैठक करके ये जान सके कि बूथ लेवल पर कैसे मजबूत किया जाए. 28 दिसम्बर को कांग्रेस का 140 वा स्थापना दिवस मे ब्लॉक, पंचायत,वार्डो के पदाधिकारी बने कांग्रेस का हाथ का पंजा का झंडा हर घर मे लगाए कम से कम 70 हजार झंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया. हर कार्यकर्त्ता के घर में लगना है ताकि पूरा प्रदेश में नाम हो.

FriendshipGoals: कितनी तरह की होती है दोस्ती? जानिए

वही बंधु तिर्की ने कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की मजबूत कमजोर हो रही है. उसी को मजबूत करने का काम हमको करना जब पत्रकारों ने पूछा कि बोकारो विधायक स्वेता सिंह आपकी कोई भी बैठक मे नहीं आती तब तिर्की ने कहा कि सबसे पहले हम मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद करते है कि उन्होंने मोहर लगाया और बीजेपी पर साधा निशाना बोकारो विधायक पर भी कहा कि उसके लिए कुछ दवा दिया जायेगा अगर नहीं सुई का भी उपाय है डॉक्टर पहले हल्का दावा ही देता है जब ज्यादा दिक्कत रहता है तो सुई देता है.

वहीं बेरमो विधायक जय मंगल उर्फ़ अनूप सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

रिपोर्ट- अनिल कुमार, बोकारो, सहारा समय