बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में 28 सितंबर को हुए हादसे ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया. हादसे में झुलसे तीन मजदूरों में से एक 27 वर्षीय बृजेश महथा ने तीन अक्टूबर को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में ग्रामीणों और महथा समाज के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और अफरातफरी का माहौल बन गया.
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा: तीन कर्मचारी गंभीर, हॉट मेटल गिरने से हालत नाजुक!
बृजेश महथा, श्री महावीर कंस्ट्रक्शन के अधीन ठेका मजदूर के तौर पर कार्यरत था. वह चंदनकियारी प्रखंड के दामुडीह गांव का रहने वाला था. अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
Bokaro : बेरमो के झिरकी गांव के पास भू-धसान, लोग बाल-बाल बचे!
अस्पताल पहुंचकर कांग्रेस नेता जवाहरलाल महथा ने मृतक परिवार की ओर से आवाज बुलंद की. उन्होंने प्रबंधन से साफ शब्दों में कहा कि परिवार को तत्काल नौकरी का ऑफर लेटर और मुआवजा दिया जाए. वहीं, प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि प्रावधानों के तहत हर संभव मदद मृतक परिवार को दी जाएगी.
Bokaro : अक्षरा सिंह ने डांडिया में भक्ति गाया, झूमी भीड़!
हालांकि समाचार लिखे जाने तक बृजेश के परिजन बीजीएच नहीं पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों और समाज के लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था. लोग मांग कर रहे हैं कि मृतक के आश्रित को नौकरी और उचित मुआवजा तुरंत दिया जाए.
गौरतलब है कि 28 सितंबर को एसएमएस-2 में कार्यरत तीन मजदूर हादसे का शिकार हुए थे. उनमें से एक बृजेश महथा की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है. इस हादसे ने एक बार फिर ठेका मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
अनिल कुमार, बोकारो.