बोकारो: वैशाली मोड़ के मैदान में इस बार दुर्गा पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. पूजा पंडाल के सचिव सुभम सिंह ने बताया कि इस बार पंडाल में स्वामी नारायण टेंपल की झलक प्रस्तुत की जाएगी. पंडाल की लंबाई 110 फीट और चौड़ाई 160 फीट होगी. इसके निर्माण पर लगभग 19 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पंडाल में मूर्ति, लाइटिंग के साथ-साथ पहली बार सिंदरी भी बनाई जाएगी, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.
सुभम सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 32 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और दो ड्रोन कैमरों से पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा कर्मी पूरे मैदान में फैले रहेंगे ताकि भक्तगण पूजा के दौरान सुरक्षित रहें.
Bokaro : बारिश नहीं रोक सकी कारीगरों की मेहनत—देखिए नवरात्र में चमकता नीलकंठ धाम!
वहीं, पंडाल के अध्यक्ष गिनी बाबा ने बताया कि लगातार हो रही वर्षा के कारण कारीगरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए पंडाल में लोहा का एंगल लगाया गया है ताकि वर्षा के कारण किसी प्रकार की समस्या न आए और पूजा आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो.
Bokaro : डांडिया महोत्सव बन गया आर्केस्ट्रा का रंगमंच, बोकारो में हिंदू धर्मनिष्ठों ने जताई नाराजगी!
सुभम सिंह और गिनी बाबा ने कहा कि पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से सुनिश्चित की गई हैं. लोग बिना किसी चिंता के पूजा का आनंद ले सकेंगे और पहली बार पेश की जा रही सिंदरी और स्वामी नारायण टेम्पल की झलक का दर्शन कर सकेंगे.
Bokaro : बड़की पुन्नू में हाथियों का बड़ा झुंड, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट!
यह पंडाल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी क्षेत्र के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा. आयोजक इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध हों और सुरक्षा के मानक पूर्ण रूप से लागू हों.
रिपोर्ट: अनिल कुमार, बोकारो.