बोकारो: पुलिस ने ड्राई डे के दौरान शराब की अवैध बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 स्थित राजेंद्र मोड़ के एक झोपड़ी से भारी मात्रा में बियर और शराब बरामद की गई. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह के निर्देश पर की गई.
Bokaro : को-ऑपरेटिव कॉलोनी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार!
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बोकारो में ड्राई डे घोषित होने के बावजूद शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर गठित टीम ने झोपड़ी पर छापेमारी की. इस दौरान मनोज वर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दूसरा आरोपी जीतेन्द्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.
Bokaro : पूर्व विधायक के घर सजी कन्याओं की पूजा, मातृशक्ति के सम्मान में विशेष अनुष्ठान!
छापेमारी के दौरान पुलिस ने झोपड़ी में रखी हजारों रुपये मूल्य की शराब और बियर बरामद की. बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड शामिल थे. पुलिस ने बताया कि जीतेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट हादसा… ठेका मजदूर की मौत के बाद मचा हड़कंप!
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि शहर में अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि ड्राई डे या किसी भी अवसर पर अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Bokaro : आद्रा मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू, कर्मचारियों और यात्रियों ने ली शपथ!
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और पुलिस की सतर्कता से संतोष व्यक्त किया. पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने या हेल्पलाइन पर दें.
यह कार्रवाई बोकारो पुलिस की शहर में अपराध और अवैध गतिविधियों को रोकने की सतत कोशिशों का प्रमाण है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब बिक्री में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अनिल कुमार, बोकारो.