बोकारो: शहर के ढूंदीबाग बाज़ार में शनिवार देर शाम भीषण आग लग गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गोदरेज शोरूम, फोटो फ्रेमिंग, वेल्डिंग और फर्नीचर की दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. आग में लाखों रुपये का सामान जल गया, वहीं कई खड़ी गाड़ियां भी जलकर नष्ट हो गईं.
Bokaro : ड्रग्स तस्करों का खेल खत्म… छापेमारी में निकला 12 किलो गांजा और ब्राउन शुगर!
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों में मौजूद थे. अचानक धुएं और लपटें उठनी शुरू हुईं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, दुकानों में रखे सामान धू-धूकर जलने लगे. सूचना पाकर मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंची, अन्यथा दर्जनों दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थीं.
Bokaro : हरला थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामद, एक गिरफ्तार!
घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सैकड़ों लोग आग बुझाने और दुकानों से सामान निकालने में जुट गए. सड़क पर भी भारी जाम लग गया.
Bokaro : को-ऑपरेटिव कॉलोनी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार!
पीड़ित दुकानदार वकील यादव ने कहा कि हम लोग दुकान में ही थे, अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जब तक कुछ समझ पाते, पूरा सामान जल गया. लाखों का नुकसान हो गया है.
Bokaro : पूर्व विधायक के घर सजी कन्याओं की पूजा, मातृशक्ति के सम्मान में विशेष अनुष्ठान!
पूर्व विधायक बीरंची नारायण ने मौके पर पहुंचकर कहा कि प्रशासन को पीड़ितों को उचित मुआवजा देना चाहिए. कांग्रेस सदस्य राज नारायण सिंह ने भी प्रभावित दुकानदारों को तत्काल राहत देने की मांग की. वहीं फायर अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण पाया.
Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट हादसा… ठेका मजदूर की मौत के बाद मचा हड़कंप!
इस अगलगी से पूरे ढूंदीबाग बाजार में दहशत का माहौल है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन अगर समय पर और प्रभावी अग्निशमन व्यवस्था करता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.
अनिल कुमार, बोकारो.