कैमूर : झारखंड के रामगढ़ जिले के युवा संतोष कुमार और अभिषेक कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और साइकिल चलाने को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखी पहल की है. दोनों युवा 11 अगस्त को रामगढ़ से निकलकर वैष्णो धाम और लद्दाख तक 2,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पर हैं. इस दौरान उनका उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि रोजमर्रा की जिंदगी में साइकिल का इस्तेमाल बढ़ाकर प्रदूषण और वाहनों की बढ़ती संख्या को कम किया जा सकता है.
Politics : प्यार, परिवार और राजनीति – तेजप्रताप यादव का नया अध्याय!
संतोष और अभिषेक दोनों ब्लॉगर भी हैं. संतोष का ब्लॉग चैनल “जेएच राज” के नाम से है, जबकि अभिषेक “जेके अभी ब्लॉग” के नाम से अपनी यात्रा और अनुभव साझा करते हैं. यात्रा के दौरान ये दोनों रोजाना लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. रात में वे पेट्रोल टंकी, टोल प्लाजा या होटल में विश्राम करते हैं. मौसम खराब होने पर दूरी कम हो जाती है, लेकिन उनका सफर लगातार जारी है.
Patna : नई पहचान, नई उड़ान… पटना की मेट्रो दौड़ेगी जान!
बिहार के कैमूर जिले तक पहुँचने के बाद युवाओं ने बताया कि उनका मकसद सिर्फ लंबी दूरी तय करना नहीं है, बल्कि हर जगह लोगों को साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है. वहीं, दुनिया के कई विकसित देशों में साइकिल का उपयोग आम बात है और इसे बढ़ावा देने की जरूरत है.
Politics : बारिश में भी गरजे राहुल – वोट चोरी मतलब भारत माता पर हमला!
यात्रा का यह अभियान पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ युवाओं को भी सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. संतोष और अभिषेक का मानना है कि छोटी-छोटी पहल भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती हैं.
Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!
इस अनोखी साइकिल यात्रा की पूरी कहानी युवाओं के ब्लॉग और सोशल मीडिया चैनलों पर साझा की जा रही है, ताकि और लोग भी साइकिल का इस्तेमाल करके पर्यावरण की रक्षा में योगदान दे सकें.
अजीत गुप्ता – कैमूर
Leave a Reply