भागलपुर की राजनीति में इन दिनों जदयू सांसद अजय कुमार मंडल और गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया है. दोनों के बीच की तनातनी अब व्यक्तिगत हमलों और गंभीर आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच चुकी है.
Ara : आरा की बेटी ने संगीत की दुनिया में मचा दिया धमाल, जया प्रदा ने खुद किया सम्मानित!
चार दिन पहले विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल और पार्टी की प्रदेश महासचिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके जवाब में सांसद ने घोघा थाना में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. मामला थमने के बजाय और भड़क गया.
Bihar : 15 हीरो, एक मंच – बिहार पुलिस का शौर्य दिल्ली में गूंजेगा!
गुरुवार को प्रेस वार्ता में विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह एचआईवी पॉजिटिव हैं और उन्हें संसद जाने से रोका जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद का पुराने आपराधिक मामलों से संबंध रहा है, कई हत्याएं की हैं, वह “पॉकेटमारों का सरदार” है और गंगा किनारे 40 बीघा जमीन पर अफीम की खेती करता था. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अजय मंडल ट्रैक्टर-ट्रेलर से शराब की सप्लाई कराते थे.
Politics : 655 नाम, एक विधानसभा, दोहरी एंट्री… क्या बिहार में चल रहा है फर्जी वोट का खेल?
विधायक ने यह भी कहा कि सांसद कभी बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहते थे और इसके लिए पैसे और मंत्रालय का लालच देने की बात कही थी. साथ ही, उन्होंने ‘अपर्णा’ नाम की एक महिला का जिक्र करते हुए सांसद से सवाल किया कि वह कौन है.
Politics : थाने में पहुँचा सांसद-विधायक का विवाद!
इन बयानों से जदयू के भीतर सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह विवाद आने वाले समय में न केवल भागलपुर बल्कि प्रदेश की राजनीति पर भी असर डाल सकता है.
Leave a Reply