जमुई : अचहरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचारी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल में शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. विद्युत मीटर जलकर खाक हो गया.सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई.
Politics : इतिहास को फिर से जिंदा करने लौटे हैं नीतीश कुमार?
शिक्षिका कुमारी सुषमा ने बताया, घटना के समय सैकड़ों छात्र-छात्राएं और शिक्षक मैदान में प्रार्थना कर रहे थे. उसी दौरान एक कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ. यह कमरा गोदाम के रूप में उपयोग हो रहा था. प्रभारी शिक्षक छेदीलाल पासवान ने बताया, मीटर में आग लगने से कमरा धुएं से भर गया.लगातार बारिश से परिसर पहले से भीगा था. इससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी.
Mokama : सांप के साथ महिला पहुंची अस्पताल!
प्रभारी शिक्षक ने तत्परता दिखाते हुए निजी बिजली मिस्त्री को बुलाया. विद्युत आपूर्ति को मुख्य पोल से कटवा दिया. स्थानीय लोगों ने स्कूल गेट के पास लगे बिजली पोल पर मकड़ी के जाले जैसे लटकते तारों पर चिंता जताई. उनका कहना है, इन्हीं तारों से शॉर्ट सर्किट हुआ.
Bihar : झोपड़ी में रहने वाली महिला, अब राष्ट्रपति भवन की मेहमान!
घटना की जानकारी जिला शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई. अब तक विद्युत विभाग की ओर से कोई निरीक्षण नहीं हुआ है. अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल की जर्जर बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जताई. उन्होंने जल्द समाधान की मांग की.कहा, समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है.
जमुई से विवेक कुमार की रिपोर्ट…
Leave a Reply