Advertisement

Jamui : बुखार, सिरप और मल्टीविटामिन… सब नकली!

जमुई : जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव में बुधवार को नकली दवाइयों और कॉस्मेटिक उत्पादों की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. यह फैक्ट्री चौहानडिह गांव निवासी भूता सिंह के किराए के मकान में गुपचुप तरीके से चलाई जा रही थी.

Katihar : स्कूल में मासूम बंद… जान पर बन आई!

पटना से आई ब्रांड प्रोटेक्शन टीम और खैरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली कफ सिरप, बुखार की गोलियां, मल्टीविटामिन, कॉस्मेटिक आइटम, रैपर, नकली लेबल, खाली बोतलें और दवा निर्माण में प्रयुक्त मशीनें जब्त की गईं.

सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक करोड़ से अधिक की सामग्री मिली है. नकली दवाएं सिपला, कोरेक्स, हिमालय जैसी नामी कंपनियों के नाम पर तैयार की जा रही थीं.

Begusarai : धायं-धायं करते फायरिंग का वीडियो वायरल!

छापेमारी के दौरान मकान को सील कर दिया गया है और ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में जब्त सामान का सत्यापन किया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि खाली बोतलें, रैपर और लिक्विड कहां से लाए जा रहे थे.

ब्रांड प्रोटेक्शन अधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि उन्हें डेढ़ महीने पहले इस अवैध कारोबार की सूचना मिली थी, जिसके बाद लगातार निगरानी की जा रही थी.

Bihar : 25 साल तक अपराध का साम्राज्य, मुठभेड़ में अंत: डब्लू यादव की कहानी!

पुलिस का मानना है कि इस रैकेट का नेटवर्क जिले के अन्य हिस्सों में भी फैला हो सकता है. आगे भी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *