जमुई : खैरा प्रखंड के हरखार पंचायत में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. मुखिया मुन्ना साव के घर पर छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई. मुन्ना साव पहले से कई मामलों में पुलिस की नजर में था. इस बार पुलिस ने उसके तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. वहां हथियार तैयार किए जा रहे थे.
Politics : FIR से हिल गई बिहार की राजनीति!
एसपी विश्वजीत दयाल के निर्देश पर डीएसपी सतीश सुमन की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई. मुखिया के घर से बड़ी संख्या में तैयार और अर्धनिर्मित हथियार मिले. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें दो आरोपी मुंगेर के, दो कोलकाता के और एक आरोपी धर्मवीर साव शामिल है. धर्मवीर, मुखिया मुन्ना साव का भतीजा है.
Munger : PG छात्रों के लिए बड़ी खबर!
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. खुर्शीद आलम, मो. जाहिर (मुंगेर), विश्मिला अली, मो. गाजी अली (कोलकाता) और धर्मवीर साव (जमुई) के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, ये सभी हथियार बनाने में प्रशिक्षित हैं. लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल थे.
Muzaffarpur : क्या आपके बच्चे भी पढ़ रहे हैं नकली किताबें?
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर में गुड्डू सिंहा के घर पर भी छापा मारा. वहां से और हथियार, अर्धनिर्मित उपकरण और अवैध सामग्री मिली. गरही बाजार स्थित एक निजी मकान में भी छापेमारी हुई. वहां भी कई हथियार बरामद हुए.
Crime : बिहार में फिर एक महिला बनी सोशल मीडिया शिकार!
पुलिस जांच में सामने आया कि जमुई अब मिनी गन फैक्ट्री का नया केंद्र बनता जा रहा है. इस गिरोह के तार मुंगेर, लखीसराय और पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों और आपूर्तिकर्ताओं की तलाश में जुटी है. पहली बार 2023 में अड़सार गांव में ऐसी फैक्ट्री का खुलासा हुआ था.
जमुई से विवेक कुमार की रिपोर्ट…
Leave a Reply