Advertisement

Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?

मुंगेर : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शनिवार को मुंगेरवासियों को बड़ी सौगात मिली. जमालपुर स्टेशन से हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस (22309/10) के विस्तारीकरण की शुरुआत हुई. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

Gaya : अब होगा शक्ति प्रदर्शन, NDA को मिलेगा करारा संदेश!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि अब वंदे भारत ट्रेन जमालपुर से हावड़ा तक चलेगी, जिसका लाभ मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय के लोगों को मिलेगा. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गति शक्ति योजना और मेक इन इंडिया का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हर राज्य में विकास हो रहा है और यह ट्रेन उसी कड़ी का हिस्सा है.

Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!

वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार रेलवे कनेक्टिविटी में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने घोषणा की कि मुंगेर से भागलपुर तक 83 किलोमीटर लंबी मरीन ड्राइव बनेगी, जिसकी लागत लगभग 10 हजार करोड़ रुपये होगी. यह सड़क गंगा किनारे बनेगी, जो न सिर्फ आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि बाढ़ से राहत और धार्मिक आयोजनों में भी सहायक होगी.

Vaishali : जलेबी के लिए लड़ाई!

डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेन 450 किलोमीटर की दूरी मात्र साढ़े छह घंटे में तय करेगी.

22310 जमालपुर–हावड़ा: दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान, रात 10:05 बजे आगमन.

22309 हावड़ा–जमालपुर: सुबह 7:45 बजे प्रस्थान, दोपहर 2:15 बजे आगमन.

Bihar : नकली गांधी की सरकार नहीं, यह मोदी की सरकार है!

इस ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिनमें कुल 590 यात्री सफर कर सकेंगे. चेयर कार का किराया ₹1290 और एग्जिक्युटिव चेयर कार का ₹2335 रखा गया है. टिकट बुकिंग IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप और PRS काउंटर से की जा सकती है.

मिथुन कुमार – मुंगेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *