जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के रेगिस्तान में हाल ही में एक युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जांच में सामने आया है कि दोनों पाकिस्तान के रहने वाले थे और अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत में घुसे थे. गर्मी और पानी की कमी की वजह से दोनों की मौत हो गई.
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक युवक का नाम रवि कुमार उम्र 17 वर्ष है और युवती का नाम शांति बाई है. दोनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले के रहने वाले थे. वे बाइक से घर से निकले थे और साथ में कपड़े व 5 लीटर पानी का केन था.
बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले पाकिस्तान में नूर फकीर दरगाह पर हाजिरी दी और फिर भारत-पाक सीमा पार कर गए. दरगाह से उनका गांव करीब 30 किमी दूर था, जबकि बॉर्डर की दूरी 20 किमी थी. गर्मी और लम्बा सफर तय करने के कारण दोनों की जान चली गई.
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि वे भारत के अंदर तक कैसे पहुंचे और उनके भारत आने का उद्देश्य क्या था.
Leave a Reply