Advertisement

Nalanda : महिलाएं, युवा और बुजुर्ग… सब पहुंचे राहुल गांधी को देखने!

नालंदा : महागठबंधन की ओर से निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को नालंदा जिले की धरती पर पहुँची. इस दौरान महागठबंधन अध्यक्ष राहुल गांधी का गिरियक प्रखंड के सैदपुर ग्राम में भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया.

Politics : 150 एनकाउंटर करने वाले IPS आनंद मिश्रा का नया अवतार!

राहुल गांधी के साथ इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी भी मौजूद थे. जैसे ही यात्रा सैदपुर पहुँची, हजारों की भीड़ ने “राहुल गांधी ज़िंदाबाद”, “तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद” और “महागठबंधन अमर रहे” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया. कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया.

Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!

यात्रा स्थल पर महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला. लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करीब से देखने के लिए घंटों पहले से जुटे थे. समर्थकों की भीड़ देखकर नेता मंच से बार-बार हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते रहे.

Politics : बारिश में भी गरजे राहुल – वोट चोरी मतलब भारत माता पर हमला!

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी नवादा में जनसभा करने के बाद बरबीघा मार्ग से होते हुए शेखपुरा की ओर बढ़ रहे थे. रास्ते में सैदपुर पहुँचने पर नालंदा जिला कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया और इस क्षण को ऐतिहासिक बताया.

Rohtas : हारो तो चुनाव आयोग दोषी, जीतो तो सब ठीक!

महागठबंधन नेताओं ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और मताधिकार की ताकत का एहसास कराने के लिए चलाई जा रही है. उनका दावा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह यात्रा उसी दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *