गोपालगंज: शनिवार सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी अजय नट के बीच मुठभेड़ हुई.जिगना ढाला के पास हुई इस मुठभेड़ में अजय नट के पैर में दो गोलियां लगीं.घायल हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित खुद अस्पताल पहुंचे और उससे पूछताछ की.
अजय नट सारण जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंदु टोली गांव का रहने वाला है.वह नट गिरोह का सक्रिय सदस्य है.शुक्रवार को उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था.गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे गोपालगंज लाई.
शनिवार सुबह पुलिस टीम उसे हथियार की बरामदगी के लिए जिगना ढाला के पास ले गई.इसी दौरान उसने छिपाकर रखे हथियार से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई.इसमें अजय नट घायल हो गया.
पुलिस के अनुसार, अजय नट पर गोपालगंज, सीवान, सारण और उत्तर प्रदेश में करीब तीन दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं.इनमें लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे अपराध शामिल हैं.पुलिस और एसटीएफ की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
इस गिरोह के दो अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में हैं.अजय नट की गिरफ्तारी और मुठभेड़ में घायल होने की खबर के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजय नट की हालत स्थिर है.उससे गहन पूछताछ जारी है.आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.
Leave a Reply