सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के भव्य शिलान्यास से पहले पहुंचे केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान एक बड़ा और विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. उन्होंने कहा, “किशोरी जी (मां जानकी) ने किसी पापी को मंदिर निर्माण का जस नहीं दिया। यह सौभाग्य केवल एनडीए को मिला है.
Politics : धर्म का सहारा, सत्ता की चाह?
गिरिराज सिंह ने यह टिप्पणी मंदिर निर्माण की ऐतिहासिक घड़ी में एनडीए की भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो काम दशकों तक लंबित रहा, जिसे विपक्ष की सरकारें सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रखती रहीं, उसे अब वास्तविक रूप दिया जा रहा है.
Poltices : पटना सिटी में किसका होगा राज?
8 अगस्त को होगा ऐतिहासिक शिलान्यास
गिरिराज सिंह ने जानकारी दी कि 8 अगस्त 2025 को गृह मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से माता जानकी मंदिर का शिलान्यास होगा. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. मंदिर निर्माण की अनुमानित लागत 882.87 करोड़ रुपये है और इसे देश का एक भव्य धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
Poltices : बाप-बेटे दोनों JDU में – क्या महागठबंधन की नींव हिलने लगी है?
सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं होगा, बल्कि यह भारत के सांस्कृतिक और नारी-शक्ति की प्रतीक माता सीता के जीवन और आदर्शों को समर्पित एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्य “धर्म, आस्था और राष्ट्र गौरव” का प्रतीक बनेगा.
Analysis: सिवान किस करवट बैठेगा, कब, कौन और क्यों भारी?
विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, वर्षों तक जानकी नगरी को विकास से वंचित रखा गया. यह स्थल सिर्फ नारों तक सीमित रहा. लेकिन अब जब एनडीए सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है, तो कुछ लोगों को इसमें भी सियासत नजर आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक संस्कृति की उपेक्षा की, उन्हें आज जवाब देना होगा.
Poltices : जिसके पास दो EPIC, वही लगा रहा फर्जीवाड़े का आरोप?
जोरों पर हैं तैयारियां, लोगों में उत्साह
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा, यातायात, अतिथि सत्कार और जनसुविधा को लेकर एक विस्तृत प्लान तैयार किया गया है. सीतामढ़ी वासियों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है. मंदिर स्थल को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है, और आसपास के गांवों में भी उल्लास का माहौल है.
Poltices : तेज प्रताप का दिल छूने वाला रूप!
मां जानकी मंदिर के भव्य निर्माण के शिलान्यास को लेकर गिरिराज सिंह का बयान राजनीतिक और धार्मिक दोनों मोर्चों पर चर्चा का विषय बन गया है. यह केवल एक मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की विरासत को पुनः प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में देखा जा रहा है.

लेखक परिचय: रंजीत कुमार सम्राट सहारा समय (डिजिटल) के बिहार हेड हैं. 20 साल से बिहार के हर जिले की सियासत पर गहरी नज़र रखते हैं. पिछले दो दशक से बिहार की हर खबर को अलग नजरिये से पाठक को समझाते रहे हैं.
Leave a Reply