Advertisement

Gayaji : अंधविश्वास बन गया मौत का फरमान… !

गयाजी : कोठी थाना क्षेत्र के लावा वार गांव में सोमवार सुबह 9 बजे एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात हुई. 50 वर्षीय मंटू भुइया को कुछ ग्रामीणों ने ओझा होने के शक में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को पास के जंगल में फेंक दिया.

Gayaji : दरोगा की मौत के बाद अब SHO ने दी जान देने की कोशिश…!

ग्रामीणों का आरोप है कि कई लोग लंबे समय से मंटू भुइया पर ओझा होने का संदेह जता रहे थे. सोमवार सुबह कुछ लोग उनके घर पहुंचे, जबरन उठाकर जंगल ले गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है.

Gopalganj : सत्ता के रंग में एसडीओ?

सूचना पर कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू कर दी. अब तक शव बरामद नहीं हो सका है. शुरुआती जांच में पुलिस ने 4 महिलाओं और 1 पुरुष को हिरासत में लिया है.

Chhapra : आधी रात… और अफसर-नेता की ‘शराब महफ़िल’ में धावा!

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोठी, सुहेल और इमामगंज थानों की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

Crime : पटना में बैंक लूट का सीन… जो फिल्म में भी ना देखा होगा!

गौरतलब है कि दो दिन पहले अतरी थाना क्षेत्र में भी एक वृद्ध की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने इलाके में अंधविश्वास की जड़ों को उजागर कर दिया है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

गयाजी से अनीश गुप्ता की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *