Advertisement

फर्रुखाबाद: भोजपुर गांव में गंगा कटान से हड़कंप, कई किसान परिवारों की चिंता बढ़ी

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज ब्लॉक के अंतर्गत स्थित भोजपुर गांव में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में कटान शुरू हो गया है. कटान की रफ्तार से ग्रामीणों में दहशत है, वहीं कई किसानों की फसलें और खेत खतरे में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए तो हालात गंभीर हो सकते हैं.

गांव के किसान वीरपाल, रघुनाथ और हरिकिशन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते नदी का बहाव खेतों की ओर मुड़ गया है, जिससे कटान तेज हो गया है. खेतों के किनारे मिट्टी तेजी से बह रही है और कई बीघा जमीन कटने की कगार पर है.


स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तटबंध या मिट्टी भराव जैसी तात्कालिक व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि और अधिक भूमि का नुकसान न हो. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अभी तक न तो सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं और न ही प्रशासन की ओर से कोई मदद की गई है.वही वीरपाल का घर चारों तरफ बाढ़ के पानी से घिर गया है जिससे वह काफी चिंता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *