फर्रूखाबाद: फर्रुखाबाद में बिजली आपूर्ति की समस्या गंभीर होती जा रही है. गर्मी के बाद अब बारिश के मौसम में भी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है. रविवार की शाम को विद्युत लाइन में फॉल्ट के कारण शहर और गंगापार क्षेत्र की बिजली गुल हो गई.
इससे पहले शनिवार को 33 केवी लाइन में फॉल्ट की वजह से कमालगंज और आसपास के क्षेत्रों में करीब 14 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. रविवार को गंगापार क्षेत्र की लाइन में फॉल्ट होने से राजेपुर, कुईया बूट समेत आधे शहर की बिजली गुल हो गई.
उपभोक्ताओं ने जब लाइनमैन से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि फॉल्ट की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग के कारण लगातार फॉल्ट की समस्या सामने आ रही थी. अब बारिश के मौसम में भी यह समस्या जारी है.
शनिवार की रात को भी फॉल्ट की समस्या आई थी. देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी. रविवार को भी देर रात तक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के लिए इंतजार करना पड़ा. उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Leave a Reply