फर्रुखाबाद में अपराध पर पुलिस ने एक और बड़ी चोट की है. एसओजी की टीम ने एक साथ चार इनामी बदमाशों को धर दबोचा है, जो कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए थे. ये वही बदमाश हैं, जो बैंकों की रेकी कर बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में रहते थे. कुछ दिन पहले जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की थी, तब मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ था और बाकी चार मौके से फरार हो गए थे.
लेकिन फर्रुखाबाद पुलिस की एसओजी टीम ने हार नहीं मानी. चेकिंग के दौरान चारों फरार बदमाशों को कंपिल थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, एक कारतूस और ₹50,560 की नकदी बरामद हुई है.अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ये सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं, जो लंबे समय से फर्रुखाबाद समेत आस-पास के जिलों में लूट और राहजनी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं.
Leave a Reply