फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सिपाही द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला थाने में तैनात सिपाही विनय चौहान ने 15 वर्षीय छात्रा को कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गया.
घटना बुधवार की है, जब किशोरी स्कूल जा रही थी. आरोपी सिपाही ने छात्रा को कार में खींच लिया. कार में मौजूद दूसरे व्यक्ति ने विरोध करने पर तमंचा दिखाकर छात्रा को धमकाया. जब छात्रा दोपहर तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
परिजनों ने कस्बे में एक कार से छात्रा को उतरते देखा. कार भगाने की कोशिश के दौरान परिजनों ने मोटरसाइकिल से रास्ता रोक लिया. कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन सिपाही विनय चौहान को लोगों ने पकड़ लिया.
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही विनय चौहान और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच मोहम्मदाबाद के सीओ को सौंपी गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंप गई है, जांच की जा रही है.
Leave a Reply