Advertisement

Politics : 150 एनकाउंटर करने वाले IPS आनंद मिश्रा का नया अवतार!

पटना : बिहार की सियासत में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और असम के सिंघम के नाम से मशहूर पूर्व IPS आनंद मिश्रा ने जन सुराज पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. पटना में आयोजित मिलन समारोह में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे.

Patna : किताबों की जगह बारूद… पुलिस भी हैरान!

आनंद मिश्रा ने कहा, मैं चुनाव लड़ने या टिकट के लिए भाजपा में नहीं आया हूं. शपथ लेता हूं कि जब तक जिंदा रहूंगा, भाजपा और बिहार को मजबूत करने का काम करूंगा. उन्होंने भाजपा की विचारधारा को देश और बिहार के विकास के लिए सबसे उपयुक्त बताया.

Bihar : नीतीश ने बांटे 5,353 नियुक्ति पत्र—बिहार में नौकरी की बंपर खुशखबरी!

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नागमणि ने भी भाजपा जॉइन की. उन्होंने कहा कि अब उनकी राजनीतिक पारी भाजपा के साथ ही चलेगी. नागमणि ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है, लेकिन NDA बिहार को नई दिशा देगा.

Bihar : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 16 एजेंडों पर मुहर!

आनंद मिश्रा का सफर
मूल रूप से आरा के रहने वाले आनंद मिश्रा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं. उन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में UPSC पास कर सेवा जॉइन की थी. करीब 13 साल के करियर में उन्होंने 150 से अधिक एनकाउंटर किए और असम-मेघालय कैडर में उनकी छवि दबंग अफसर की रही. वीआरएस लेने के बाद वे राजनीति में सक्रिय हुए और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े. हालांकि, उन्हें चुनावी टिकट नहीं मिला और उन्होंने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

Politics : मुर्दाबाद के नारे पर राहुल का भाजपा को फ्लाइंग किस!

भाजपा नेताओं का कहना है कि आनंद मिश्रा जैसे जमीनी और ऊर्जावान चेहरों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *