मुंगेर. सावन में कांवर यात्रा के दौरान मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर एक अनोखा दृश्य दिखा. जमशेदपुर से आए कांवरिया पंकज मिश्रा ने ब्रह्मोस मिसाइल के आकार की कांवर बनाकर बाबा बैधनाथ धाम की ओर यात्रा शुरू की. कांवर को उन्होंने भारतीय सेना और देश की तकनीकी ताकत को समर्पित किया है.
पंकज ने बताया कि कांवर को तैयार करने में एक महीना लगा. इसका डिजाइन ब्रह्मोस मिसाइल पर आधारित है, जो पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुई थी. उन्होंने कहा कि इस कांवर के जरिए वे देश के जवानों की ताकत को भक्ति से जोड़ना चाहते हैं.
यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय भोलेनाथ’ के नारे गूंजते रहे. पंकज मिश्रा 1992 से हर साल कांवर यात्रा कर रहे हैं. इस बार उनके साथ 51 लोगों का जत्था बाबा धाम रवाना हुआ है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ आस्था नहीं, देश के प्रति समर्पण भी है.
पंकज ने कहा, “हमने यह ब्रह्मोस कांवर देश की सेना को समर्पित किया है. बाबा से देश की सुरक्षा, समृद्धि और शांति की प्रार्थना करते हैं.
Leave a Reply