दिल्ली: गोदान फिल्म के निदेशक विनोद चौधरी और दीनदयाल कामधेनुगौशाला समममि, दीनदयाल धाम, फरह, मथुरा के मीडिया प्रभारी शांतनु शुक्ला ने पूज्य बापू का आशीर्वाद लिया और 6 फरवरी को रिलीज़ हो रही फिल्म गोदान का पोस्टर रिलीज़ करवाया।
‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के लिए लिखा भावुक संदेश
शुभमन गिल को ODI कप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को फिर से नियुक्त करने की मांग
पूज्य बापू ने पोस्टर रिलीज़ करते हुऐ फिल्म की सफलता का आशीर्वाद दिया। बापू ने कहा कि गौ दान ही सबसे बड़ा दान है और गायों की सेवा से सभी देवी देवता प्रश्न होते हैं।
गौ माता पर आधारित फिल्म गोदान 6 फरवरी को रिलीज़ हो रही है जिसके निर्माता और निर्देशक विनोद चौधरी हैं और इस फिल्म में कैलाश खेर, शान ने गाना गया है।
इस अवसर पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व सांसद प्रवीण निषाद जी और उत्तरप्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य जी मौजूद रहीं।

























