Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार को दहल उठी. शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है. धमाका इतना जबरदस्त था कि ना सिर्फ मेट्रो स्टेशन बल्कि आसपास की गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए. अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने इस ब्लास्ट की पूरी क्रोनोलॉजी बताई है.
Delhi धमाके के बाद मथुरा हाई अलर्ट पर, जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई!
‘लाल बत्ती पर रुका था वाहन’
उन्होंने कहा, ‘सोमवार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमा वाहन लाल बत्ती पर रुका. इसके बाद उसमें जोरदार धमाका हुआ और इसी वजह से आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. फॉरेंसिक, एनआईए समेत बाकी एजेंसियां भी मौके पर मौजूद हैं. कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हैं. स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. गृह मंत्री ने हमसे बात की है और हमने घटना से जुड़ी तमाम जानकारियां उनसे शेयर की है.’
‘ये हमले का नया पैटर्न’
पुलिस ने यह भी बताया कि यह हमले का नया पैटर्न है और अब तक कहीं भी ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल नहीं हुआ क्योंकि आतंकी हमले के ब्लास्ट में कीले तार जरूर मिलते हैं. आतंकी हमले के ब्लास्ट से जो लोग घायल या मरते हैं उनका चेहरा और शरीर काला हो जाता है और कुछ हद तक जिस जगह ब्लास्ट होता है, वहां आसपास गड्ढे भी हो जाते हैं. सूत्रों ने बताया कि ब्लास्ट में किसी ज्वलनशीन तत्व का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आग तेजी से फैल गई. इस बीच पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है.’
लाल किले के पास Car में जोरदार धमाका, इलाके में हड़कंप
इसके अलावा अमित शाह ने आईबी चीफ और अन्य एजेंसियों से बात कर जरूरी निर्देश दिए हैं. एनआईए भी मौके पर पहुंच चुकी है. इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है. अहम जगहों पर पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है.






















