Advertisement

भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया:कथावाचक आचार्य पंडित श्री राजीव जी भरद्वाज ने सुनाया कृष्ण जन्म का प्रसंग

राधे राधे सेवा समिति के सौजन्य से दिल्ली, खानपुर स्थित कृष्णा पार्क, डी ब्लॉक में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कथा पांडाल में विशेष आयोजन किए गए।

वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य पंडित श्री राजीव जी भरद्वाज जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर आसुरी शक्तियां हावी हुईं, परमात्मा ने धर्म की रक्षा के लिए अवतार लिया और पृथ्वी पर धर्म की स्थापना की।

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में कृष्ण अवतार लिया। भगवान कृष्ण ने धर्म और प्रजा की रक्षा करते हुए कंस का अंत किया।

आचार्य पंडित श्री राजीव जी भरद्वाज जी ने आगे कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना अत्यंत दुर्लभ है। जब भी ऐसा अवसर मिले, उसका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि कथा का श्रवण तभी सार्थक होगा, जब उसके बताए हुए मार्ग पर चलकर परमार्थ के कार्य किए जाएं।

कथा में कृष्ण जन्म का वर्णन होते ही समूचा पांडाल खुशी से झूम उठा। मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए और झूमकर जन्मोत्सव की खुशियां मनाईं। इस दौरान नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

कथा सुनने के लिए दिल्ली से लक्ष्मी देवी मालवीया, चौधरी सुन्दर सिंह,बहन राजबाला जी, पूनम चोपड़ा और उनके श्रीमान, यशवंत गुप्ता ओर उनकी श्रीमती, संजय तोमर और उनकी श्रीमती, राज मिश्रा और उनकी श्रीमती, प्रकाश चन्द भट्ट और उनकी श्रीमती, सरोज जी ओर उनके श्रीमान, सोनिया अरोड़ा जी ओर उनके श्रीमान, संजय तिवारी और उनकी श्रीमती, हरेन्द्र तिवारी और उनकी श्रीमती, परवीन मालवीया जी ओर उनकी श्रीमती, गजंदर रावत जी ओर उनकी श्रीमती, दयबिंदर राणा जी ओर उनकी, श्रीमती मनोज मालवीया जी ओर उनकी श्रीमती, श्री विनय तिवारी और उनकी श्रीमती,श्री अमित अग्रवाल जी ओर उनकी श्रीमती सहित क्षेत्र और आसपास के एरिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।