गया:
दूसरे राज्यों के लोग एकजुट होकर अपने राज्य के विकास की बात करते हैं. लेकिन बिहार में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति होती रही है. राजद को 15 साल का मौका मिला. उन्होंने धर्म और जाति में बांटकर अपनी राजनीति चमकाई. उनका माई समीकरण था. हमारा भी MY समीकरण है, जिसमें M मतलब महिला और Y मतलब युवा है.
शनिवार को गया के गांधी मैदान में लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह चुनाव अगले पांच साल का भविष्य तय करेगा. आजादी के 75 साल बाद भी बिहार पिछड़ा है. मूलभूत समस्याएं जस की तस हैं.
चिराग ने कहा कि जब देश आजाद हुआ, तब सभी राज्य एक साथ आजाद हुए. फिर बिहार क्यों पिछड़ा रह गया? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जवाबदेही तय होनी चाहिए. अब समय आ गया है कि जिन्होंने बिहार को पिछड़ा बनाए रखा, उन्हें जवाब दिया जाए.
चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट हमारा संकल्प है. बेहतर शिक्षा और रोजगार हर जिले, पंचायत तक पहुंचे, यही सोच है. राजद और कांग्रेस ने डर का माहौल बनाया. कहा कि एनडीए की सरकार आई तो आरक्षण खत्म हो जाएगा, हत्या कर दी जाएगी.लेकिन न संविधान बदला, न आरक्षण खत्म हुआ.
उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को खत्म करने की साजिश हो रही है. मुझे खत्म करने की कोशिश की गई. पहले पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई, फिर परिवार को तोड़ने की. लेकिन न पार्टी टूटी, न चिराग खत्म हुआ.ये लोग भूल जाते हैं कि चिराग शेर का बेटा है.
चिराग ने कहा कि अब जरूरत है कि हर घर तक बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का संदेश पहुंचे. पंचायत और प्रखंड स्तर तक जाकर लोगों से मिलना होगा. विपक्षी दल चुनाव में विकास की बात करेंगे, तो उनसे पूछिए कि बिहार के युवा पलायन क्यों कर रहे हैं? हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं क्यों हो रही हैं?
उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट के शासन में एक भी अपराध हुआ तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. 90 के दशक में अपराध बर्दाश्त नहीं था, अब भी नहीं होगा.कानून व्यवस्था को सुधारना जरूरी है. यह काम अकेले चिराग नहीं कर सकता. इसके लिए जनता का साथ चाहिए.
चिराग ने कहा कि साथ दीजिए, बदले में विकसित बिहार दूंगा. ऐसा बिहार, जहां दूसरे राज्यों से लोग रोजगार और शिक्षा के लिए आएंगे.यह वादा आम लोगों से किया है.
Leave a Reply