Advertisement

एक तरफा प्रेम: सिरफिरे ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर लड़की की गला रेत कर की हत्या

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सीमा से लगे हुए बालाघाट जिले के मैहर थाना अंतर्गत आमगांव रोड पर ही एक सिरफिरे युवक ने दिन दहाड़े सुबह 10 बजे बीच सड़क पर ही एक 22 वर्षीय युवती की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया .

शादी से पहले जान लें अपने पार्टनर की ये 5 सोच, वरना हो सकती है बड़ी गलती!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमगांव की रहने वाली शीतल भांडेरकर रोज की तरह काम के लिए बैहर जा रही थी तभी रास्ते में एक युवक रोशन सर्वे उनसे कुछ बात करता है और अचानक से चाकू निकाल कर ताबड़तोड़ उसके गले में वार कर उसे मौत की नींद सुना देता है. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उक्त युवक युवती के सर को अपने पैर में रखकर बदहवास अवस्था में बैठा रहा . थोड़ी देर में पुलिस वालों ने उसे काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है .

गलत Relationship में रहना प्यार नहीं, खुद को धीरे-धीरे तोड़ना है

दूसरी ओर इस घटना से लोगों में जमकर आक्रोश है. ग्रामीणों ने मांग किया है कि युवती के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए साथ ही घर के एक व्यक्ति को नौकरी दिया जाए एवं हत्या करने वाले युवक को फांसी की सजा दिया जाए. बताया जाता है कि मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का है लेकिन आज के परिवेश में इस तरीके से युवाओं द्वारा आत्मघाती कदम बेहद ही निंदनीय है प्रेम में इतने अंधे भी मत बनो कि किसी की आप जान भी ले सकते हो वह भी विभत्स तरीके से घटना का दूसरा पहलू यह भी सामने आया कि लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं किया यह हैरान कर देने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों से जम कर वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट : हेमंत वर्मा