छपरा. इंदिरा आवास योजना और लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से जेवर उतरवाकर ठगी करने वाले दो सगे भाइयों को जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी वैशाली जिले के नकाश चौक श्रीरोड, थाना नगर के रहने वाले मुकेश कुमार और राकेश कुमार हैं. दोनों खुद को एनजीओ का सदस्य बताकर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करने को कहते थे. फिर फोटो लेने के बहाने उनके गहने उतरवाते थे. मौका मिलते ही जेवर और अन्य सामान लेकर फरार हो जाते थे.
जलालपुर गांव में एक महिला से इसी तरह ठगी की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की है. इनके खिलाफ जलालपुर थाना कांड संख्या 67/25, 101/25, अवतारनगर थाना कांड संख्या 130/25, मढ़ौरा थाना कांड संख्या 489/25, गड़खा थाना कांड संख्या 411/25 और पुनपुन थाना पटना कांड संख्या 41/23 दर्ज हैं.
पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर 808.31 ग्राम सोने के गहने, 1060.10 ग्राम चांदी के गहने, 53 लाख 30 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. बरामद संपत्ति BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक तरीके से अर्जित मानी गई है. न्यायालय में इसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
एसआईटी की विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है. दोनों आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी व्यक्ति के झांसे में न आएं. कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें. सतर्क रहें.
Leave a Reply