बक्सर : दिल्ली-हावड़ा मेन रेलखंड पर शनिवार शाम एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई. बक्सर रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी गुमटी (इटाढ़ी गुमटी) के समीप शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया. हादसा लगभग शाम 5:45 बजे हुआ, जिससे डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया और यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
Ara : लालू यादव ने देखा लौंडा डांस, भीड़ में मची सेल्फी की होड़!
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी शंटिंग प्रक्रिया से गुजर रही थी, तभी अचानक इंजन का एक चक्का पटरी से उतर गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. इस दौरान डाउन लाइन पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा, जबकि अप लाइन से ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा.
Munger : मुंगेर से हावड़ा तक अब सिर्फ 6.5 घंटे का सफर – क्या आपने देखी ये रफ्तार?
रेल प्रशासन ने जानकारी दी कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. एडीएन बक्सर ने बताया कि प्रभावित ट्रैक को दुरुस्त करने और इंजन को पटरी पर लाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. घटना की सूचना तुरंत दानापुर मंडल को भी दी गई, जिसके बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य में जुट गई.
Gaya : अब होगा शक्ति प्रदर्शन, NDA को मिलेगा करारा संदेश!
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग देश के सबसे व्यस्त और महत्वपूर्ण रूटों में से एक है. इस मार्ग पर रोजाना हजारों यात्री और मालगाड़ियां यात्रा करती हैं. इसलिए किसी भी तकनीकी खामी या हादसा सीधे परिचालन और यात्रियों पर असर डाल सकता है.
Politics : हेलीकॉप्टर की परमिशन रोकी… पर रुकेंगे नहीं राहुल-तेजस्वी!
रेलवे अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द ही डाउन लाइन पूरी तरह से चालू कर दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक की तकनीकी सुरक्षा और नियमित जांच की अहमियत को उजागर किया है.
Leave a Reply