बक्सर. सदर अस्पताल में मंगलवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एंटी रेबीज (ARV) इंजेक्शन लगते ही एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.मृत बच्ची की पहचान वरुणा गांव निवासी प्रदीप यादव की पुत्री साजन कुमारी के रूप में हुई है.
Info: Tej Pratap Yadav की पार्टी का नाम, एजेंडा, चुनौतियां?
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे साजन को कुत्ते ने काट लिया था.परिजन उसे लेकर शाम 4:00 बजे बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर की जांच के बाद उसे एआरवी इंजेक्शन लगाया गया.लेकिन इंजेक्शन लगते ही उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही मिनटों में बच्ची ने दम तोड़ दिया.
बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे.उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.डर के कारण अस्पताल के सारे स्वास्थ्यकर्मी मौके से फरार हो गए, जिससे पहले से भर्ती मरीजों की स्थिति और बिगड़ गई.स्थानीय लोगों की मदद से मरीजों को निजी क्लिनिक और अन्य अस्पतालों में भेजना पड़ा.
सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की.बाद में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय खुद मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बक्सर सदर अस्पताल की यह कोई पहली लापरवाही नहीं है.आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही की घटनाएं सामने आती हैं.अगर जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो क्षेत्र में बड़ा जनआंदोलन होगा.
Leave a Reply